Ram Van Gaman Path Yojana 2023 – राम वन गमन पथ योजना छत्तीसगढ़

Ram Van Gaman Path Yojana 2023: हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी एफएम रेडियो चैनल की पहल “राम पथ से राम वन” का शुभारंभ किया। इसके साथ ही इसमें शामिल दो वाहनों को सुकमा जिले के रामाराम और कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय हैं कि ‘राम पथ से राम वन’ के माध्यम से भगवान राम की छत्तीसगढ़ यात्रा में शामिल प्रमुख 09 स्थानों की मिट्टी एकत्रित कर इसके अंतिम पड़ाव माता कौशल्या धाम चंदखुरी में वृक्षारोपण किया जा रहा हैं।

एफएम चैनल द्वारा “रामपथ से रामवन” की पहल से राम-वन-गमन पथ के प्रमुख स्थानों जैसे कोरिया के सीतामढ़ी-हरचौका, सरगुजा के रामगढ़ जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण, बलौदा बाजार के तुरतुरिया, रायपुर के चंदखुरी, गरियाबंद के राजिम, धमतरी के सिहावा, बस्तर के जगदलपुर और सुकमा के रामाराम से मिट्टी एकत्रित कर माता कौशल्या धाम परिसर चंदखुरी में वृक्षारोपण किया जाएगा।

पहले चरण में 9 स्थलों का विकास:

सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ की पहाड़ी (सरगुजा ), शिवरीनारायण (जांजगीर- चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार-भाटापारा ), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद ), सिहावा (धमतरी), जगदलपुर ( बस्तर), रामाराम (सुकमा)।

दूसरे चरण में 43 स्थलों का विकास:

कोरिया जिले से सीतामढ़ी घाघरा, कोटाडोल, सीतामढ़ी छौड़ा (सिद्धबाबा आश्रम) देवसील, रामगढ़ (सोनहट) अमृतधारा, सरगुजा जिले से देवगढ़, महेशपुर, बंदरकोट, मैनपाट, मंगरेलगढ़, पाम्पापुर, जशपुर जिले से किलकिला, सारासोर, रकसगण्डा, जांजगीर-चांपा जिले से चंद्रपुर, खरौद, जांजगीर, बिलासपुर जिले से मल्हार, बलौदाबाजार- भाटापारा जिले से धमनी, पलारी, नारायणपुर ( कसडोल), महासमुंद जिले से सिरपुर, रायपुर जिले से आरंग, चम्पारण्य, गरियाबंद जिले से फिंगेश्वर, धमतरी जिले से मध्वन (राकाडीह ) अतरमरा, सीतानदी, कांकेर जिले से कांकेर (कंक ऋषि आश्रम) कोण्डागांव जिले से गढ़धनोरा (केशकाल), जटायुशिला (फरसगांव), नारायणपुर जिले से नारायणपुर (रक्साडोंगरी), छोटे डोंगर, दंतेवाड़ा जिले से बारसूर, दंतेवाडा, गीदम, बस्तर जिले से चित्रकोट, नारायणपाल, तीरथगढ़ और सुकमा जिले से रामाराम, इंजरम तथा कोटा शामिल ।

राम वन गमन पथ योजना – विवरण

  • योजना का औपचारिक शुभारंभ : 07 अक्टूबर 2021
  • चंदखुरी में माता कौशल्या के मंदिर (Chandkhuri Kaushalya Temple) से।
  • 10 अप्रैल को शिवरीनारायण धाम में श्रीराम वन गमन पर्यटन पथ परियोजना का लोकार्पण किया गया।
  • परिपथ की कुल लम्बाई 2260 किलोमीटर, 137 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत का एक कॉन्सेप्ट प्लान।
  • योजना के तहत राज्य के 75 स्थानों को चिह्नांकित कर वैश्विक पर्यटन के अनुरूप विकसित करने का लक्ष्य।
  • अधोसंरचनाओं में दंतेवाड़ा, चित्रकोट, नारामपाल, मधुपुरी, जगदलपुर, तीरथगढ़, कुटुमसर, इंजरम और कोंटा शामिल।
  • चंदखुरी से हो चुका माता कौशल्या मंदिर एवं परिसर में सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण |
ये भी पढ़े:-

Leave a Comment